आल इंडिया एग्जाम स्टडी पर आपका हार्दिक स्वागत है-
thumbnail

2 जून 2021 करेंट अफेयर्स

           2 जून 2021  करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में  



• किसे इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन द्वारा नवगठित स्व-नियामक निकाय डिजिटल मीडिया कंटेंट रेगुलेटरी काउंसिल (DMCRC) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है - विक्रमजीत सेन


• जिस देश में बर्ड फ्लू का एच10एन3 (H10N3) स्ट्रेन से संक्रमित पहले शख्स का मामला सामने आया है- चीन 


• लेखा महानियंत्रक (CGA) द्वारा जारी 2020-21 के लिए केंद्र सरकार के राजस्व-व्यय के आंकड़ों के अनुसार, 2020-21 के लिए केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा क्या था - जीडीपी का 9.3 प्रतिशत


• 2 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है - अंतर्राष्ट्रीय सेक्स वर्कर्स डे


• दुनिया की दूसरे नंबर की जिस टेनिस खिलाड़ी ने फ्रेंच ओपन (French Open 2021) से अपना नाम वापस ले लिया है- नाओमी ओसाका


• किस आईआईटी ने 'एंबीटैग' विकसित किया है, जो एक ऐसा उपकरण है जो टीकों, शरीर के अंगों और रक्त के परिवहन के दौरान परिवेश के तापमान को रिकॉर्ड करता है - आईआईटी रोपड़


• कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा कितने बागवानी समूहों की पहचान की गई है, जिनमें से 12 को बागवानी समूह विकास कार्यक्रम (सीडीपी) के पायलट लॉन्च के लिए चुना गया है - 53


• किसे 2021-22 के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के अध्यक्ष उद्योग निकाय के रूप में चुना गया है - टी.वी. नरेंद्रन


• किस देश ने हरित विकास के लिए भागीदारी तथा वैश्विक लक्ष्य 2030 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की - दक्षिण कोरिया


• कौन सी 30 वर्ष से कम आयु के युवा और नवोदित लेखकों को प्रशिक्षित करने के लिए शुरू की गई यंग, अपकमिंग एंड वर्सेटाइल ऑथर्स (YUVA) योजना की कार्यान्वयन एजेंसी होगी - एनबीटी


• महाराष्ट्र सरकार ने जितने प्रतिशत ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत मराठा आरक्षण को मंज़ूरी दे दी है - 10 प्रतिशत


• किस उर्वरक निर्माण कंपनी ने किसानों के लिए दुनिया का पहला नैनो यूरिया लिक्विड पेश किया है - इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लि.


• संयुक्त राष्ट्र का खाद्य और कृषि संगठन प्रत्‍येक वर्ष किस तारीख को विश्व दुग्ध दिवस मनाता है - 1 जून


• हाल ही में जिस राज्य की कुर्रा गुफाओं में पाई गई झींगुर की एक नई प्रजाति का नाम 'इंडिमिमस जयंती' (Indimimus Jayanti) रखा गया है - छत्तीसगढ़


• हाल ही में बांग्लादेश ने अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने हेतु जिस देश के साथ 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मुद्रा विनिमय सुविधा को मंज़ूरी दी है - श्रीलंका


• हाल ही में जिस देश की सरकार ने कहा कि अब देश के प्रत्येक दंपत्ति को दो नहीं बल्कि तीन बच्चों को जन्म देने की अनुमति है - चीन

Subscribe by Email

Follow Updates Articles from This Blog via Email

No Comments